छत्तीसगढ़: ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

 

chhattisgarh road accident: छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना कांकेर जिले के कोरार गांव के पास हुई, जब एक स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक घायल हो गया है। मृतकों की पुष्टि आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने की है। उन्होंने कहा है कि घायल हुए छात्रों को कोरार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना देखकर रुह कांप गए

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर काफी भीषण थी। हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। सामने की तस्वीर देख सभी के रुह कांप गए, मौके पर छात्रों का शव तितर-वितर हो चुका है। कई शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था, हालांकि किसी तरह मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की।   

 

सीएम ने जताया दुख

हादसे पर छत्तीसगढ़ सीएम ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।