India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code, नई दिल्ली: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसे लेकर इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पेश कर सकती है। UCC के समर्थन के सवाल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयाान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हम इसमें किसी की चली आ रही प्रथाओं को नहीं बदलेंगे।”

UCC पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया ये बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “UCC का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 44 में किया गया है। हम इसमें किसी की चली आ रही प्रथाओं को नहीं बदलेंगे। ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी ने देशभर के लोगों से बात की है। UCC कमेटी ने 2.35 लाख लोगों का मत लिया है और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठन के लोगों से बात की है। कमेटी की रिपोर्ट आने, उस पर चर्चा करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।”

आगामी मॉनसून सत्र में UCC

बता दें केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर संसद के आगामी मॉनसून सत्र में विधेयक लाने की कोशिश में है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लोकसभा में BJP अकेले दम विधेयक पारित करवा सकती है।लोकसभा में इसे लेकर बहुमत बीजेपी के पक्ष में है। लेकिन राज्यसभा में तस्वीर कुछ बदलती नज़र आ रही है।

Also Read: देवेंद्र फड़णवीस के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक जारी, चंद्रकांत पाटिल सहित अन्य नेता मौजूद