India News ( इंडिया न्यूज़ ) Child Care Tips : जब पहली बार माता-पिता बनते हैं तो थोड़ी देखभाल ज्यादा करनी होती है। वहीं थोड़ा मुश्किल भी लगता है, लेकिन यह दुनिया के सबसे खूबसूरत अहसास में से एक होता है। शिशु की सम्पूर्ण देखभाल के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बातों है, जो काफी ध्यान रखने लायक है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस मौसम में छोटे बच्चों का ध्यान कैसे रखें।

शिशु के लिए यह आहार है बेहद फायदेमंद

शिशु के लिए मां का दूध बहुत फायदेमंद होता है। जिससे उनका विकास तेजी से होता है। जन्म के बाद जितना जल्दी हो सके शिशु को स्तनपान शुरू करा देना चाहिए। पीला गाढ़ा दूध जिसे कोलोस्ट्रम कहते हैं, यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। जन्म के पहले छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही देना चाहिए। यदि संभव हो तो शिशु को दो वर्ष की आयु तक स्तनपान कराना चाहिए। छह माह की उम्र के बाद पूरक आहार शुरू करें।

बच्चों का तापमान देखते रहिए

बच्चे का तापमान नियंत्रित रहे, शिशु न तो ज्यादा ठंडा हो न ही ज्यादा गर्म। बच्चे का तापमान सही रखने के लिए कमरे का तापमान सही होना जरूरी है। सर्दी के मौसम में टोपी, मोजे, ऊनी कपड़े पहनाएं।

संस्थागत प्रसव

स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने से माता के साथ-साथ शिशु की भी सुरक्षा होती है। शिशु की प्रारम्भिक देखभाल उचित तरीके से होती है और जटिलता के समय इलाज मिल जाता है। माताएं शिशु की देखभाल की जानकारी भी डॉक्टर से ले सकती हैं।

ये भी पढ़े- Benefits of Guava Leaves : क्या आपको पता है अमरूद के पत्ते खाने से कितने फायदे मिलते हैं, नहीं तो यहां जानिए सब कुछ