India News(इंडिया न्यूज), China Claim on Arunachal Pradesh: भारतीय सीमाओं पर चीन हमेशा से अपना दावा ठोकता आ रहा है. कभी लद्दाख के हिस्सों पर तो कभी पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर अपना दावा चीन ठोकता रहा है. इसी बीच चीन ने एक बार फिर से अरुणाचल प्रदेश को लेकर अपना नापाक रुख दिखाया हैं. चीन का कहना है कि भारत का पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा है. साथ ही उसने इस क्षेत्र का नाम जंगनान करार दिया है. चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग जियाओगांग ने कहा है कि चीन का जंगनान अभिन्न हिस्सा है. अरुणाचल प्रदेश पर भारत के दावे को हमने कभी मंजूरी नहीं दी है. यह अभिन्न अंग है और हम भविष्य में भी इसकी मंजूरी नहीं देंगे.
पीएम मोदी ने किया था अरुणाचल दौरा
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग जियाओगांग ने आगे कहा कि भारत के जंगनान में कदम की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम भारत के साथ जारी विवाद का शांतिपूर्वक हल निकालना चाहते हैं. जिसके लिए हम अनुरोध करते हैं कि वहां की सरकार सीमा मुद्दों को और जटिल ना बनाए. दरअसल, हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश और असम का दौरा किया है. चीनी सरकार उसके बाद से ही बौखलाई हुई है. अरुणाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने सेला सुरंग का उद्घाटन किया था. बता दें कि भारतीय सीमा सुरक्षा के लिहाज से सेला सुरंग काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
ये भी पढ़े:- CAA पर अमेरिकी सिंगर ने की पीएम मोदी की तारीफ, अमेरिका को पढ़ाया यह पाठ
भारत ने दिया करारा जवाब
बता दें कि चीनी सरकार चाहती है कि भारत-चीन सीमा का विवाद जब तक सुलझ नहीं जाता है. तब तक भारत को इस तरह की चीजों से बचना चाहिए. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार (12 मार्च 2024) को बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत का अभिन्न हिस्सा अरुणाचल प्रदेश है और हमेशा रहेगा.
ये भी पढ़े:- Indian Navy ने सोमालिया तट पर बांग्लादेशी ध्वज वाले जहाज को बचाया, समुद्री डकैतों के हमले का दिया करारा जवाब