India News (इंडिया न्यूज), China Pneumonia Outbreak: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में जमकर तबाही मचाया है। जिसकी बुरी याद से दुनिया भर के लोग अब तक नहीं उभर पाएं हैं। इसी बीच चीन में एक और नई बीमारी तेजी से पैर पसार रहा है। चीन से माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने की खबर सामने आ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे शिकार बन रहे हैं। इस बीमारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने चिंता जताते हुए, जानकारी मांगी है। वहीं भारत सरकार भी इसे लेकर अलर्ट मोड में आ गई है। कोरोना जैसे हालात ना हों इसके लिए पहले से ही राज्यों में तैयारियां कर ली गई हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में और ज्यादा जानकारी चीन से मांगा है। खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा गया था।
केंद्र सरकार की ओर से इस बीमारी को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है। जिसमें राज्य के अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि अस्पतालों में मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण करें। इसके अलावा सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने की भी बात कही गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से कहा गया कि भारत सरकार चीन में फैल रही इस बीमारी पर काफी करीब से नजर रख रही है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने एएनआई से बातचीत में कहा कि इस बीमारी के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के अस्पताल किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
खबर एजेंसी से बात करते हुए गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अस्पतालों की तैयारियों को लेकर कहा कि ”वो किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने को तैयार हैं।” आगे उन्होंने कहा कि ”कोरोना के दौरान राज्य में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए की गई तैयारियों का फिर से जायजा लिया गया है। राज्य और केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार हैं।”
हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इन्फ्लूएंजा और सर्दियों के मौसम के कारण अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर अपने अस्पतालों की तैयारी के उपायों जैसे कि अस्पताल के बिस्तर, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएं और टीके, चिकित्सा ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई आदि की जांच करने के लिए हाल ही में निर्देश दिए गए थे
बात करें राजस्थान की तो इस राज्य में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों को सतर्क रहने और क्विक रिस्पांस टीमों को गठित करने का निर्देश दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक एडवाइजरी में स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों से बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करने को भी कहा है।
एएनआई की मानें तो, उत्तराखंड में राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अधिकारियों को राज्य में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। खासकर वो जिले जो कि चीन के बॉर्डर एरिया से सटे हैं जैसे -चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़।
यह भी पढ़ें:-
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…