Chinese Foreign Minister Visit India Update
इंडिया न्यूजख् नई दिल्ली:
Chinese Foreign Minister Visit India Update चीन के विदेश मंत्री वांग यी (wang yi) ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) के साथ मुलाकात (meeting) की। वह कल रात को दिल्ली पहुंचे थे। वांग यी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ भी मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वांग यी का नेपाल जाने का कार्यक्रम है। वांग यी के मौजूदा भारत दौरे से पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बने गतिरोध में कुछ सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। दो साल से गतिरोध बना हुआ है। वांग यी सुबह अजीत डोभाल के साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय पहुंचे थे। नेपाल विदेश मंत्रालय के अनुसार आज दोपहर वांग यी नेपाल रवाना होंगे। उनके बांग्लादेश जाने की भी संभावना है।
गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद चीनी विदेश मंत्री का यह पहला दौरा
गौरतलब है कि जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत व चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना के बाद चीनी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर के तौर पर वांग यी पांच बार भारत आ चुके हैं। सबसे ज्यादा बार भारत आने वाले चीन के विदेश मंत्री हैं। अंतिम बार वह दिसंबर 2019 में आए थे। उस समय वांग यी और अजीत डोभाल की अध्यक्षता में भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधियों की बातचीत हुई थी।
ओआइसी बैठक में वांग यी कश्मीर पर दिया था बयान
भारत आने से पहले वांग यी इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) की बैठक में शामिल हुए थे। पाकिस्तान में यह मीटिंग हुई थी। मीटिंग में वांग यी ने कश्मीर पर बयान दिया था, जिसे लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। वांग यी ने कहा था कि कश्मीर के मसले पर हमने कई इस्लामिक देशों की एक बार फिर बात सुनी और इसको लेकर चीन की भी यही इच्छा है।
Connect With Us: Twitter Facebook