India News (इंडिया न्यूज़),Chingari App: टिक टॉक जैसे ही शॉर्ट-वीडियो बनाने वाली चिंगारी एप पर अश्लील कंटेंट बेचने का आरोप लगा है। कंपनी पर अपने नए 1-ऑन-1 वीडियो कॉल फीचर को लेकर 18+ कंटेंट को बेचने का आरोप है। अब कंपनी की ओर से भी इस पर स्पष्टीकरण आ गया है। प्लेटफॉर्म ने इन दावे का दृढ़ता से खंडन किया है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पहले से ही भारत में बैन है।

कंपनी पर लगे ये आरोप

मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप ने हाल ही में नए 1-ऑन-1 वीडियो कॉल फीचर को जारी किया है। जिसके रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, कंपनी ने इस फीचर को 18 प्लस यूजर्स को टारगेट करते हुए पेश किया है। इस फीचर को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर भी एप के एडवर्टाइज और वीडियो कंटेंट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कंपनी पर इसी एप की मदद से 18 प्लस यूजर्स को टारगेट करने और अश्लील कंटेंट परोसने का आरोप है। वहीं Inc42 की रिपोर्ट के अनुसार, जब उनसे उनके नए फीचर और मोनेटाइजेशन मॉडल के बारे में सवाल किया गया, तो चिंगारी ने Google Play Store पर अपने एंड्रॉयड एप की पैरेंटल रेटिंग को बदलकर 18+ कर दिया। हालांकि, पैरेंटल रेटिंग में बदलाव से पता चलता है कि पर्सनल वीडियो कॉल फीचर्स को वास्तव में अप्रैल में पेश किया गया था।

कंपनी ने किया अपना बचाव

अश्लील कंटेंट के आरोप के बाद शॉर्ट-वीडियो एम चिंगारी(Chingari App) ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि, कंपनी ने यूजर्स को वीडियो मोड का उपयोग कर निजी कॉल सुविधा दी है, ताकि वह एक-दूसरे के साथ बातचीत कर सकें। कंपनी ने कहा, “यह इंटरैक्टिव है, जो व्यूअर्स को स्ट्रीम के दौरान कमेंट करने, प्रश्न पूछने और वर्चुअल गिफ्ट भेजने में सक्षम बनाता है। इसने क्रिएटर्स को अपने टाइम को मोनेटाइज करने में सक्षम बनाया। चिंगारी की पेड लाइव 1-ऑन-1 क्रिएटर्स और यूजर्स के बीच कॉल को लेकर अश्लील कंटेंट का दावा निराधार है।