(इंडिया न्यूज़, In the Chintan Shivir, PM Modi said- States should work together for the betterment of the country): फरीदाबाद में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि हर राज्य को एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है। सभी राज्यों को देश की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करना होगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में कहा है कि कानून व्यवस्था का सीधा संबंध राज्यों के विकास से है। देश के सामर्थ्य से हर नागरिक सामर्थ्यवान होगा। कोरोना काल में पुलिस की छवि भी बेहतर हुई है।
अपराधी अब तकनीक का इस्तेमाल कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में चिंतन शिविर में कहा कि तकनीक की मदद से अब अपराध भी इंटरनेशनल तौर पर हो रहे हैं। अपराधी एक राज्य में बैठकर दूसरे राज्य में अपराध कर रहे हैं। ऐसे में मौजूदा दौर पर अपराध का स्वरूप बदला है।
पीएम मोदी ने दिए ये 5 मंत्र
राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच प्रणों का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिक कर्तव्य, इन पंच प्रणों का महत्व आप सभी भली भांति जानते हैं, समझते हैं। ये एक विराट संकल्प है, जिसको सिर्फ और सिर्फ सबके प्रयास से ही सिद्ध किया जा सकता है।’
‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस के लिए एक राष्ट्र, एक वर्दी का विचार रखते हुए कहा कि इसे थोपना नहीं चाहिए बल्कि इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने राज्यों से आजादी से पहले बनाए कानूनों की समीक्षा करने तथा मौजूदा संदर्भ में उनमें संशोधन करने के लिए भी कहा.
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…