India News(इंडिया न्यूज), Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जो इस समय 41 साल के है मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में आए हैं। राजनीति में आने से पहले उन्होंने एक फिल्म की थी। नाम था- ‘मिले ना ना मिले हम’। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में चिराग पासवान के अपोजिट कंगना रनौत थीं, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बन चुकी हैं। हाल ही में दोनों की संसद में मुलाकात हुई, इसके साथ ही बता दें कि चिराग ने एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए कई बातों से पर्दा उठाया।
- चिराग ने शादी के सवाल पर दिया जवाब
- कंगना को लेकर भी बात
चिराग ने कई चीजों पर की खोल के बात
चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्रालय संभाल रहे हैं, जो कभी उनके पिता रामविलास पासवान के पास हुआ करता था। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में चिराग पासवान को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है। बिहार के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कमान संभाल रहे हैं। चिराग पासवान ने बुधवार यानी 24 जुलाई 2024 को ‘एबीपी न्यूज’ से बात करते हुए कई चीजों पर रोशनी डाली।
सावन में इन चीजों को न लें उधार, अगर करते है दान तो हो जाये सावधान
शादी के सवाल पर बोले चिराग
इंटरव्यू में शादी के ऊपर जब सवाल किया गया कि “शादी कब होगी?” तो चिराग पासवान ने कहा, “इस समय कोई क्या जवाब दे सकता है।” इसके बाद चिराग पासवान केंद्रीय बजट और मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बात करने लगे, जिस पर पत्रकार ने उन्हें बीच में टोकते हुए विषय बदल दिया। हालांकि, बाद में चिराग पासवान ने कहा, “इन दिनों मेरी प्राथमिकता यही (जनसेवा) है। मेरे दिमाग में अभी और कुछ नहीं चल रहा है।”
भोलेनाथ का होगा मशीन से अभिषेक, दिल्ली में ऐसे करें रुद्राभिषेक की बुकिंग
कंगना के बारें में चिराग से सवाल
कंगना रनौत के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, “हां, मुलाकात हुई थी। हम मिले थे। मैंने चुनाव में भी कहा था कि मैं उनसे मिलना चाहूंगा।” चिराग पासवान के मुताबिक, “फिल्मों के बाद मैं कंगना रनौत से ज्यादा नहीं मिला। पिछले तीन साल मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।” मंडी की सांसद कंगना रनौत से संसद में मुलाकात के अनुभव के बारे में बात करते हुए लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि मुलाकात अच्छी रही।
Skin Care Tips: मेकअप के शौकीन हो जाएं सावधान, प्राइमर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलती