India News (इंडिया न्यूज़),Chirag Paswan: हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पशुपति कुमार पारस के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि इस विषय पर गठबंधन के अंदर चर्चा होनी चाहिए। मीडिया के सामने आकर अगर घटक दल ऐसे बयानबाजी करेंगे कि हम कुछ भी हो जाए (हाजीपुर से)लडेंगे। ये ग़लत बयानबाजी है। आप गठबंधन के भीतर बैठकर चर्चा करें। इससे गठबंधन की छवी खराब होती है।
पशुपति कुमार ने चिराग पासवान को लगाई फटकार
बता दें कल केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वह हाजीपुर से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान को फटकार लगाई, जिन्होंने दिवंगत पिता राम विलास पासवान की लोकसभा सीट पर दावा किया था। अपनी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने विश्वास दिलाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए इस सीट पर उनके दावे का समर्थन करेगा, न कि चिराग पासवान के दावे का। जो अभी तक गठबंधन का हिस्सा नहीं बने हैं।
हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकता
पारस ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूं और इसमें कोई संदेह नहीं है. दूसरी ओर चिराग दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए होंगे, लेकिन संसद में बुलाई गई गठबंधन के सांसदों की बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। पशुपति पारस ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे अगले चुनाव में हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकता। ऐसी सभी खबरें बरसात के मौसम में मेंढकों की आवाज की तरह हैं।
ये भी पढ़ें – Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुरनूल में भगवान राम की मूर्ति शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया