देश

Chirag Paswan: हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा – कोई शिकायत है तो वो गठबंधन के अंदर बात करें…

India News (इंडिया न्यूज़),Chirag Paswan: हाजीपुर सीट को लेकर पशुपतिनाथ पारस और उनके बीच विवाद की खबरों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अगर किसी भी घटक दल को कोई चिंता है,कोई शिकायत है तो वो गठबंधन के अंदर बात करें…मीडिया थोड़ी सीट देने वाला है।  बता दें  2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बिहार की हाजीपुर सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की बीच टकराव की स्थिति बढ़ती जा रही है। चाचा-भतीजे दोनों ही इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा,”अगर मैं गठबंधन के भीतर हुई किसी भी बात को समय से पहले सार्वजनिक करूंगा तो यह गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ना होगा… मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है। भाजपा का गठबंधन कई अन्य दलों के साथ है। जब सब दलों से बात हो जाएगी और सब लोग एक सहमति पर आ जाएंगे तब सीटों की संख्या ही नहीं सीटों के चयन को लेकर भी जानकारी दी जाएगी।”

गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस ने  दावा ठोका था कि वह हाजीपुर सीट से ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पारस ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ है। मेरी सहमति के बाद चिराग पासवान को 18 जुलाई को नई दिल्ली में 38 दलों की बैठक में आमंत्रित किया गया था। मैंने चिराग पासवान के साथ समझौता नहीं किया है। मैं अपने पहले के रुख पर कायम हूं और किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पारस ने कहा कि चिराग पासवान आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल नहीं हुए हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही वह एनडीए से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें – India Delegation in Manipur: मणिपुर में स्थिति खौफनाक, दर्दनाक और पीड़ादायक है: सांसद मनोज झा 

Priyanshi Singh

Recent Posts

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

23 minutes ago