India News (इंडिया न्यूज़), Chirag Paswan: आगामी 18 जूलाई का दिन राजनीति के लिए खास रहने वाला है। एक तरफ विपक्ष बेंगलोंरु में विपक्षी दलों की एकजूटता को लेकर बैठक करने वाली है, तो वहीं बीजेपी भी इस दिन दिल्ली में NDA समर्थकों की बैठक करने वाली है। बीजेपी ने इस बैठक के लिए NDA के तमाम दलों के अमंत्रित किया है। वहीं इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को भी अमंत्रित किया है।
मालूम हो कि बिहार में NDA का सीएम नीतिश कुमार ने दामन छोड़ दिया है। इसके बाद बीजेपी लगातार बिहार में एक मजबूज दल और चहरे की तलाश करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के पास आई है।
वहीं खबरों की माने तो, समय को देखते हुए चिराग पासवान ने भी बीजेपी के सामने अपनी एक शर्त रख दी है। चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए आगामी लोकसभा के लिए 6 लोकसभा सीटों की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने एक राज्यसभा सीट की भी शर्त बीजेपी के सामने रखी है।
सूत्रों के अनुसार इस शर्त के पिछले चिराग पासवान ने तर्क भी दिया है। उनके अनुसार, बिहार की इन लोकसभा की सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित एलजेपी ने जीत हासिल की थी। इसके साथ ही एलजेपी के नेता रहे दिवंगत राम विलास पासवान के पास रही राज्यसभा सीट भी उन्हें देने चाहिए।
रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार, रविवार (16 जुलाई) को चिराग पासवान ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ जेडीयू और अविभाजित एलजेपी थीं। उस समय एनडीए इतना मतजूत रहा कि एनडीए ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 पर कब्जा जमाया था। विपक्षी यूपीए को सिर्फ एक सीट मिली थी। लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं। नीतीश कुमार पाला बदलकर यूपीए के साथ हैं। वहीं चिराग पासवान की पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। ऐसे में बीजेपी को बिहार में साथी की तलाश है।
ये भी पढ़ें- India News Breaking Maharashtra: NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे अजित पवार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…