India News (इंडिया न्यूज़),Pashupati Kumar Paras: हाजीपुर सांसद और RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा। मैंने कई बार कहा है कि अपने राजनीतिक जीवन के दौरान मैं NDA के साथ रहूंगा और हैजीपुर के लोगों की सेवा करता रहूंगा। कोई अन्य(हाजीपुर सीट के लिए) उम्मीदवार नहीं है। बाकी सभी प्रतियोगी झूठे हैं। उन्हें (चिराग पासवान) वहां जाना चाहिए जहां (दिवंगत राम विलास पासवान) पासवान उन्हें लेकर गए थे और उन लोगों की सेवा करनी चाहिए।
बता दें हाल ही में एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा था कि मेरे पिता ने लंबा समय हाजीपुर की सेवा में बिताए। एक पुत्र होने के नाते मेरा उत्तरदायित्व बनता है कि उनकी गैरमौजूदगी में मैं हाजीपुर के लोगों का वैसे ही ध्यान रखूं जैसे मेरे पिताजी रखते थे…
गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस ने दावा ठोका था कि वह हाजीपुर सीट से ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पारस ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ है। मेरी सहमति के बाद चिराग पासवान को 18 जुलाई को नई दिल्ली में 38 दलों की बैठक में आमंत्रित किया गया था। मैंने चिराग पासवान के साथ समझौता नहीं किया है। मैं अपने पहले के रुख पर कायम हूं और किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पारस ने कहा कि चिराग पासवान आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल नहीं हुए हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही वह एनडीए से बाहर हैं।