सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू इन दिनों सुर्खियों में है। बीते दिन राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़े दावे किए। अब लोजपा नेता चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने जेडीयू के खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी है। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार के बीच अनबन को लेकर बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ कुशवाहा ही नहीं सीएम नीतीश कुमार से पार्टी के ज्यादातर नेता असंतुष्ट हैं। 

जेडीयू का मिट जाएगा “नामोनिशान”!

चिराग ने कहा कि आने वाले दिनों में जेडीयू से कई उपेंद्र कुशवाहा सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा ’मुझे लगता है कि अब जेडीयू पतन की ओर बढ़ चुका है। आप देखेंगे आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश की पार्टी खाता तक नहीं खोल पाएगी, और वो दिन दूर नहीं जब बिहार में जेडीयू पार्टी का नामोनिशान मिट जाएगा।’ 

नीतीश करते हैं “यूज एंड थ्रो”- चिराग

चिराग पासवान ने आगे नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ यूज एंड थ्रो की राजनीति करते हैं। मुख्यमंत्री ने किसके साथ ऐसा नहीं किया और आगे भी ऐसा होता है तो मुझे कोई अचरज नहीं होगा।

चिराग ने कहा बिहारियों को मारने पर तुले है CM

सीएम नीतीश कुमार पर चिराग ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीते 20 सालों में राज्य में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसकी तारीफ की जाए। शराबबंदी के बाद सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई है, सीएम ने उनके लिए क्या किया। मुझे तो ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार बिहारियों को मारने पर तुले हैं।