बिहार:– लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर जो ऐलान किया है उसे लेकर राजनीति में गहमागहमी शुरू हो गई है. चिराग पासवान ने कहा कि वो बिहार उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने यह फैसला लिया है कि मोकामा और गोपालगंज में वो बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे. उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए उनकी पार्टी मजबूती से प्रचार करेगी.

चिराग पासवान के ऐलान के बाद नीतीश कुमार का बयान

चिराग पासवान ने ये ऐलान किया कि दूसरी तरफ नीतीश कुमार का भी बड़ा बयान सामने आ गया. उन्होंने कहा कि ‘ठीक है चिराग पासवान बीजेपी के लिए प्रचार करें, इससे लोगों को पता चल जाएगा.’सीएम ने ये बात भी कही कि रामविलास पासवान से हमारा बहुत अच्छा और पुराना संबंध रहा था, हमने न सिर्फ उन्हें समर्थन दिया बल्कि सम्मान भी दिया था. यह लड़का (चिराग पासवान) बच्चा है इसे क्या पता है.

मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान मंगलवार को गोपालगंज जाएंगे और दोपहर 12 बजे यादोपुर में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.अब आने वाले समय में ये देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है कि बिहार उपचुनाव में जीत किसे मिलती है. अलग अलग पार्टियां इसे लेकर अलग अलग दावे कर रही हैं