India News (इंडिया न्यूज़), Chlorine Cylinder Leakage: देहरादून के प्रेम नगर पुलिस स्टेशन के झांझरा क्षेत्र में क्लोरीन सिलेंडर रिसाव के बारे में सतर्क किया गया, जिसके बाद घटना से दहशत फैल गई। ये घटना मंगलवार सुबह हुई। अधिकारियों ने बताया कि क्लोरीन सिलेंडर एक खाली प्लॉट में रखा गया था और इस घटना के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी, जिसके बाद पुलिस, NDRF, SDRF और फायर टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर सुरक्षित निस्तारण की कार्रवाई कर रहे हैं।

देहरादून ADM रामजी शरण ने जानकारी देते हुए बताया, “यहां क्लोरिन गैस के रिसाव के कारण लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है। NDRF, SDRF और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। इसे निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो…”

यह भी पढ़ेंः-