छोला भठूरा एक नार्थ इंडियन डिश है जिसको आप दिन के किसी भी वक्त खा सकते हैं इसे कई बार लोग लस्सी के साथ नाश्ते के रूप में इसे खाते हैं आप चाहें तो भठूरे को बनाने के लिए कोई भी आटा यूज कर सकते हैं, पर विशेष तौर पर भठूरे, मैदे के आटे के ही अच्छे लगते हैं हम आज आपके लिए इस डिश को बनाने की एक आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं-
मैदा और रवा
चीनी
बेकिंग सोडा
नमक
तेल
दही
छोले
इलायची, बड़ी इलायची
घी
जीरा
दालचीनी
लौंग
अदरक लहसुन पेस्ट
टमाटर
कसूरी मेथी धनिया पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
गर्म मसाला
अदरक पाउडर और अमचूर
हम सबसे पहले भठूरा बनाने से शुरूआत करते हैं इसके लिए एक बड़े बर्तन में मैदा, रवा, चीनी, बेकिंग सोडा, नमक, तेल, दही डालें और सभी चीजों को सही से मिला लें और पानी की मदद से इसे गूंथ लें।
फिर इसे कवर करके कम से कम 2 घंटे के लिए रख दें अब आपका भठूरा बनाने के लिए तैयार है आटे में से एक छोटी सी लोई काटे और उसे सही से बेल लें।
अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें, फिर उसमें भठूरे को डालें और गोल्डन होने तक तलें।
इस तरह से सारे भठूरे तैयार कर लें।
अब छोले बनाने के लिए रात के भीगे हुए चने को कूकर में बेकिंग सोडा, नमक और पानी डालकर उबाल लें, फिर एक कढ़ाई में तेल डालें और गर्म होने दें
इसके बाद इलायची, बड़ी इलायची, दालचीनी, लौंग, जीरा, दालचीनी, और कसूरी मेथी डाले और फ्राई करें
उसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट, प्याज को डालकर भूने और उसके भूनने के बाद धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अदरक पाउडर, नमक और अमचूर डाले और फ्राई करें
आखिरी में इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और मिलाएं अब इसमे उबले हुए छोले डालें और पानी डाले, फिर इसे 10 मिनट के लिए पकाएं
छोले भी तैयार है अब छोले भठूरे को साथ में गर्मा-रग्म सर्व करें।
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…