यह कैक्टस का ही एक प्रकार है लेकिन इतना सुंदर है कि घर की सजावट के लिए काफी है। गुलाबी रंग के यह फूल आपको रोमांचित करते हैं इस पौधे की देखभाल के लिए इसे रोशनी वाले स्थान पर रखें। इस पौधे के सूखने पर इसे पानी तो दें लेकिन इतना पानी वह पानी में तैर जाएं। इस पौधे का नाम भी क्रिसमस कैक्टस है और क्रिसमस की सजावट के लिए भी यह बहुत अच्छा है।
घर के अंदर खिलने वाला यह फूल बहुत ही सामने से और भी ज्यादा सुंदर लगता है साथ ही लाल रंग का यह फूल क्रिसमस पर घर को सजाने के लिए बहुत ही अच्छा है इस पौधे की देखभाल के लिए इसे रोशनी वाली जगह पर रखें और समय-समय पर इसकी मिट्टी को बदलते रहें। आपको यह फूल गुलाबी और पर्पल रंग में भी मिल जाएगा।
महीनों तक खिला रहने वाला यह पौधा क्रिसमस पर घर की सजावट के लिए बेस्ट है। इस पौधे को भी रोशनी में रखना होता है लेकिन रोशनी इसपर सीधी नहीं पड़नी चाहिए। आर्किड को हफ्ते में एक बार ही पानी दें और वह भी तब दें जब इसमें में पिछले पानी सूख जाए। वैसे तो आप इसे गमलों सहित ही सजा सकती हैं वरना आप चाहें तो अलग से फूलों को खरीद कर भी सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…