India News ( इंडिया न्यूज़ ) Cigarette Warning : दुनिया में हर साल धूम्रपान की वजह से बड़ी संख्या में मौतें होती हैं। लेकिन धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जैसी चेतावनी अक्सर सुनी जा सकती हैं। लेकिन अब दुनिया के अलग-अलग देशों में इसको लेकर गहरी चिंता भी सताने लगी है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक ताजा उदाहरण कनाडा का सामने आया है जहां दुनिया में सबसे पहले मई माह में प्रत्येक सिगरेट पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य चेतावनी अंकित करने के लिए नियमों की घोषणा की गई थी।
सरकार ने आज से लागू किए नए नियम
कनाडा सरकार ने अब इन नए नियमों को मंगलवार से लागू कर दिया है। कनाडा में बेची जाने वाली प्रत्येक सिगरेट पर एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य चेतावनी “सिगरेट नपुंसकता और कैंसर का कारण बनती है’ हर कश में जहर” चेतावनी लिखनी होगी।बता दें कि इस तरह के नियमों को लागू करने वाला कनाडा पहला देश होगा। कनाडा ने इस तरह के स्वास्थ्य संबंधी नए नियमों को पहली बार मई माह में घोषित किया था। इसके बाद अब इन नियमों को लागू कर दिया गया है।
साल 2000 में शुरुआत हुई
साल 2000 में सिगरेट के डिब्बे पर स्वास्थ्य को लेकर वैधानिक चेतावनी छापने की शुरुआत भी कनाडा में ही हुई थी और उसके बाद पूरी दुनिया में इसका अनुसरण किया गया। लोगों को सिगरेट से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए ऐसा किया गया था और इसका असर भी दिखा। कनाडा में बीते दो दशकों में सिगरेट पीने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। हालांकि अभी भी कनाडा में हर साल 48 हजार लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से हो रही है।
ये भी पढ़े- China Weather : चीन में बारिश से हाहाकार, 140 सालों का टूटा रिकॉर्ड