Civil Judge Recruitment: सिविल जज के पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें आवेदन

India News (इंडिया न्यूज), JKPSC Civil Judge Recruitment 2023: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने अधीनस्थ न्यायपालिका में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर भर्ती योजना शुरु की है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर, 2023 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

जम्मू और कश्मीर अधीनस्थ न्यायपालिका में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में कुल 69 पद खाली है। इसके लिए आवेदकों की आयु-सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सिविल जज भर्ती व आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान जमा करना होगा, वहीं जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। पीएचसी उम्मीदवार को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष कानून की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे करें अपना आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • अब सिविल जज पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

 

यह भी पढ़ें:-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago