India News (इंडिया न्यूज़), CJI: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अदालतीय प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा अक्सर हमारे फैसलों के बारे में चर्चा होती लेकिन अदालते इस काम के अलावा भी बहुत काम करती है जिसकी सुर्खियां नहीं बन पाती हैं।

दरअसल, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में 19वीं कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक में उद्घाटन किया। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस बैठक को संबोधित करते हुए सीजेआई ने कहा, “अदालत फैसलों के अलावा भी बहुत से ऐसे काम करती हैं जिनके बारे में लोगों को जानने की जरूरत है। जब कभी भी इस बात का समय आया कि अदालत को अपनी मार्केटिंग करनी थी उसने नहीं कि.. क्योंकि उसको लगा कि न्यायपालिका को मार्केटिंग की जरूरत नहीं रही है। इस मामले में हम खराब कम्युनीकेटर रहे हैं।”

लोगों को हमारे उन फैसलों के बारे में पता चलता रहा- CJI

सीजेआई ने भाषण के दौरान कहा,’एक न्यायपालिका दो बातों से जानी जाती है, पहली, जिन मामलों में उसने फैसले दिए हैं तो दूसरी वह जिन मामलों में उसने फैसले नहीं दिए हैं’। उन्होंने कहा कि लोगों को हमारे उन फैसलों के बारे में पता चलता रहा जिनमें हम फैसले देते रहते हैं, लेकिन लोगों को न्यायपालिका के पिछले कार्यालयों में होने वाले कामों के बारे में बहुत कम जानकारी है।

उन्होंने न्यायपालिका की रीढ़ के बारे में बताते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम भारतीय न्यायपालिका के पिछले कार्यालयों में होने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डालें क्योंकि यही हमारी न्यायपालिका की रीढ़ है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: गहलोत और पायलट को साथ लाने के लिए कांग्रेस अपना सकती है ये फॉर्मूला