नई दिल्ली (BBC Documentary on PM Modi): देशभर में इन दिनों गुजरात दंगो पर बनी बीबीसी की डॅाक्यूमेंट्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बीबीसी की डॅाक्यूमेंट्री पर बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी की बीबीसी पर बैन की मांग की गई है साथ ही आरोप लगाया गया है कि बीबीसी भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को तोड़ने का काम कर रहा है।
हिंदू सेना ने याचिका में कहा है कि प्रधानमंत्री पर बनी बीबीसी की डॅाक्यूमेंट्री ‘India: The Modi Question’ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धुमिल करने के साथ ही देश की सामाजिक एकता पर भी प्रहार किया जा रहा है। बीबीसी बहुत पहले से ही भारत विरोधी काम कर रहा है और भारत के खिलाफ प्रचार- प्रसार कर रहा है।
याचिका में इंदिरा गांधी सरकार का जिक्र
हिंदू सेना की तरफ से दायर याचिका में इंदिरा गांधी सरकार के 1970 के फैसले का जिक्र किया गया है। जिसके तहत इंदिरा सरकार ने बीबीसी पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था और बीबीसी के कर्मचारियों को भारत छोड़ने को कह दिया था। याचिका में कहा गया है कि 1970 में 40 सांसदों नें बीबीसी के खिलाफ एक बयान जारी करके बीबीसी पर जानबूझकर भारत के विरोध में सामग्री को प्रचारित और प्रसारित करने का आरोप लगाया था।
बीबीसी को बैन करने की मांग पर बोले सीजेआई चंद्रचूड़
हिंदू सेना ने 2 फरवरी को याचिका को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सामने रखी गई और उस पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की गई , जिस पर मुख्य न्यायाधीश ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया और डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता को कहा कि कल आइये।
इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/bjp/bjp-released-its-list-of-20-candidates-temjen-will-contest-from-alongtaki/