India News (इंडिया न्यूज), Karnataka: कर्नाटका पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार (29 मई) को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनेता प्रभास अभिनीत ‘आदिपुरुष’ का गाना बजाने को लेकर यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। दरअसल, जय श्रीराम गाना बजाए जाने के तुरंत बाद, छात्रों के एक वर्ग ने इस पर आपत्ति जताई और बीदर के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे समूह के साथ झड़प हो गई।
गाना को लेकर छात्रों में मारपीट
बता दें कि कॉलेज के सभागार के अंदर हुई मारपीट में एक छात्र घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बाद में कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंड्रे और रहीम खान ने भी स्थिति को शांत करने के लिए कॉलेज का दौरा किया।