इंडिया न्यूज़, फिरोजपुुर:
Clouds Cast on PM Modi’s Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय पंजाब के दौरे पर हैं। फिरोजपुर में आज पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित है। मोदी का विमान बठिंडा एयरबेस पर उतर चुका है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ( pm modi rally in firozpur live) का स्वागत पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत (pm modi rally live)पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह व दिल्ली से भाजपा विधायक हंसराज हंस ने किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से रैली स्थल की ओर कूच कर गए हैं।
पीएम के कार्यक्रम पर बादलों का साया Clouds Cast on PM Modi’s Rally
Clouds Cast on PM Modi’s Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर पहुंच कर जिस जगह पर चुनावी रैली करने जा रहे हैं, वहां आसमान में घने बादल मंडरा रहे हैं। वहीं बारिश भी रूक-रूक कर हो रही है। ऐसे में संभवत: पीएम की रैली में बारिश खलल डाल सकती है। क्योंकि पीएम के लिए ( pm modi rally in firozpur live) बेशक पंडाल वॉटरप्रूफ लगा हो लेकिन जनता को बरसात से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। बहरहाल जो लोग रैली में आ रहे हैं वह छाता लेकर पहुंच रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी आज से पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हें। इस दौरान वह प्रदेश को कई सौगातें भी देने वाले हैं।
पंजाब को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात Clouds Cast on PM Modi’s Rally
Clouds Cast on PM Modi’s Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर पहुंचकर रैली को संबोधित ( pm modi rally in firozpur live)करेंगे। इस दौरान पीएम पंजाब वासियों को 42750 करोड़ रुपए से तैयार होने वाली परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी (pm modi rally live) आज फिरोजपुर में बनने वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखेंगे इसके साथ ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे की भी आधारशिला रखेंगे।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube