इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
CM Kejriwal Statement : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू AAP में आना चाहते थे, हालांकि अब वे नहीं आएंगे। वह कांग्रेस में ही खुश हैं। सिद्धू के उनकी आखिरी बार बात कब हुई, इसको लेकर केजरीवाल ने खुलासा करने से इनकार कर दिया।
सुनील जाखड़ भी कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में (CM Kejriwal Statement)
इसके साथ ही दिल्ली के CM ने ये भी दावा कर दिया कि पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं। वहीं एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सिद्धू तो अभी भी कांग्रेस छोड़ने को तैयार बैठे हैं। इस बयान ने सिद्धू के AAP में जाने को लेकर चर्चाओं को तेज कर दिया है। दूसरी और सिद्धू भी कई बार कांग्रेस प्रधान की कुर्सी छोड़ने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। (CM Kejriwal Statement)
पंजाब में AAP के CM चेहरे का ऐलान होना है बाकि (CM Kejriwal Statement)
केजरीवाल के इस प्रकार के बयानों को जानकर चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। चर्चा यह भी है कि AAP ने अब तक अपने CM चेहरे का ऐलान नहीं किया है। वैसे केजरीवाल अक्सर सिद्धू की तारीफ करते रहे हैं। वे कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस में सिद्धू को दबाने की कोशिश हो रही है। बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से ये भी कहा कि हमने पंजाब में टिकट देने से पहले अपने विधायकों का सर्वे करवाया था। दो विधायक ऐसे थे, जिनका विरोध था। हमने उनकी टिकट काट दी। उन्हें इसका पता चल गया तो वे कांग्रेस में शामिल हो गए।