Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर भड़की हैं। आज शाम नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज शाम होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का पीएम नरेंद्र मोदी अनावरण करेंगे। इस समारोह को लेकर सीएम बनर्जी को न्यौता भेजा गया। न्यौते की भाषा पर ममता बनर्जी ने कहा कि वह उनकी कोई बंधुआ मजदूर नहीं हैं।
आपको बता दें कि कोलकाता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि “मुझे बुरा लगा जब दिल्ली में अब नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह को लेकर मुझे एक अवर सचिव का पत्र मिला। जिसमें यह लिखा है कि आज प्रधानमंत्री प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां पर मौजूद रहें। ममता बनर्जी ने इस भाषा पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा है कि क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं।”
इसके अलावा ममता बनर्जी ने इस बात पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है कि हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत यात्रा पर थीं, उस दौरान उन्हें केंद्र सरकार ने आमंत्रित नहीं किया। गुरुवार को उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की भारत यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इसे लेकर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचला की है।
टीएमसी के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने मुझे उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया।” इस पर उन्होंने केंद्र की फटकार लगाई है।
Also Read: आज पीएम मोदी करेंगे ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन, नेताजी की प्रतिमा का भी किया जाएगा अनावरण
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा…
Mahila Naga Sadhu: सनातन धर्म में नागा साधुओं की परंपरा बहुत प्राचीन है। इनका नग्न…
PM Modi at G20 Summit: रियो डी जेनेरियो में आयोजित G-20 समिट के दौरान भारतीय…
Gandhari and Duryodhan: इस युग कोई भी हो, मां और बच्चे का रिश्ता अटूट रहा…
Kunti Putra: महाभारत में कई योद्धा थे। बर्बरीक कर्ण से भी महान योद्धा थे लेकिन…
Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…