Hindi News / Indianews / Cm Mamata Banerjee When I Go To Kashi Vishwanath Why Dont You Ask Questions Mamata Banerjee Got Furious At The Opposition Know Why She Said This

'जब काशी विश्वनाथ जाती हूं तो सवाल क्यों नहीं करते…', विपक्ष पर गजब भड़कीं ममता बनर्जी, जानें क्यों कही ये बात?

India News (इंडिया न्यूज) CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे को लेकर विपक्षी दलों में हलचल है। दरअसल, ममता बनर्जी सोमवार को हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ पहुंचीं। वहां से उन्होंने सौहार्द, शांति और एकता का संदेश दिया, लेकिन उनके इस दौरे की भाजपा ने तीखी आलोचना की है और […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे को लेकर विपक्षी दलों में हलचल है। दरअसल, ममता बनर्जी सोमवार को हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ पहुंचीं। वहां से उन्होंने सौहार्द, शांति और एकता का संदेश दिया, लेकिन उनके इस दौरे की भाजपा ने तीखी आलोचना की है और इसे मुस्लिम तुष्टिकरण करार दिया है। वहीं, ममता ने विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि उनके दरगाह दौरे और उनकी मंशा पर सवाल उठाने वाले विपक्ष बेचैन हो गए हैं।

हथियारों के बल पर स्टेडियम में अवैध निर्माण करने पहुंचे युवक, विरोध करने पर दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, ग्रामीणों ने बनाई वीडियो

क्या है फुरफुरा शरीफ?

दरअसल, बनर्जी करीब एक दशक बाद हुगली जिले के एक गांव फुरफुरा शरीफ गईं। फुरफुरा शरीफ में बंगाली मुसलमानों के एक वर्ग के प्रमुख ‘पीर’ (धार्मिक नेता) मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी की पवित्र दरगाह है। इस दरगाह पर दुआ करने के बाद ममता ने मुसलमानों के इफ्तार में हिस्सा लिया, लेकिन उससे पहले स्थानीय धार्मिक नेताओं के साथ बैठक भी की।

बॉर्डर पर चीन-पाकिस्तान की किसी भी चाल का मिलेगा मुंह तोड़ जवाब, पीएम मोदी और सेना ने लद्दाख-सियाचिन में कर डाला असंभव को संभव

इस दौरान बंगाल सीएम ने कहा, “मैं मीडिया के एक हिस्से में मेरे यहां आने के इरादे पर प्रश्न किए जाने वाली रिपोर्ट देखकर निराश हूं।यहाँ मैं पहली बार नहीं आई हूँ, मैं इससे पहले तकरीबन 15-16 बार यहां आ चुकी हूं। जब मैं काशी विश्वनाथ मंदिर या पुष्कर जाती हूं तब तो ये सवाल नहीं पूछते? जब मैं दुर्गा पूजा और काली पूजा करती हूं या क्रिसमस समारोह में भाग लेती हूं तो आप चुप क्यों रहते हैं? जब मैंने होली के दौरान सभी को बधाई दीं तो ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे गए?”

बंगाल सद्भाव की भूमि है: ममता

उन्होंने कहा, “बंगाल की भूमि सद्भाव की भूमि है और इस मंच से हमारा संदेश राज्य के सभी समुदायों के बीच सद्भाव, शांति और एकता का है।” इससे पहले दिन में, विभिन्न विपक्षी नेताओं ने बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि उनके असली इरादे राजनीतिक थे और उनका उद्देश्य अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय से चुनावी समर्थन हासिल करना था। भाजपा ने इसे मुस्लिम तुष्टिकरण करार दिया था।

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बयान पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “यह पूरी तरह से झूठा आरोप है. वह एक निमंत्रण पर वहां गई थीं और वह पहले भी फुरफुरा शरीफ का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को डर है कि कुछ और भाजपा नेता भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. इसलिए वह ऐसी बातें कह रहे हैं, हालांकि हम इस डर का आनंद ले रहे हैं।”

बैड कोलेस्ट्रॉल को धमनियों से यूं नोच निकाल फेकेगी ये सब्जी, कि मरते दम तक खत्म हो जाएगा दिल की बीमारी का कोई भी खतरा

Tags:

Banerjee visited Furfura SharifCM Mamata BanerjeeFurfura SharifHooghly districtKashi Vishwanath Templeshrine Furfura SharifWest BengalWest Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue