इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : बंगाल के मालदा में पिछले दिनों हुए वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी पर बंगाल की सीएम ममता मनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. ममता बनर्जी ने इस मामले में बिहार के लोगों का नाम जोड़ा है. मीडिया द्वारा इस मामले पर पूछ गए सवाल पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हो सकता है बंगाल में आई वंदेभारत ट्रेन से बिहार के लोगों को दिक्कत हो.

सीएम बनर्जी ने कहा कि ‘बिहार के लोग नाराज हो सकते हैं क्योंकि वे भी वंदे भारत चाहते हैं. सिर्फ इसलिए कि वहां बीजेपी सत्ता में नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें वहां अनुमति नहीं देनी चाहिए. बंगाल पर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’ आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों नई वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.

2 जनवरी को ट्रेन पर हुई थी पत्थरबाजी

30 दिसंबर को पीएम मोदी ने हावाड़ा रेलवे स्टेशन से वंदेभारत ट्रेन को रवाना किया था. ये ट्रेन हावड़ा को न्यूजलपाईगुड़ी से जोड़ती है. देश की ये 7वी वंदेभारत ट्रेन है वही बंगाल की ये पहली ट्रेन है. विगत 2 जनवरी को इस ट्रेन के उपर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की थी जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में आज ममता बनर्जी ने जवाब दिया.

देश को मिलेंगी 75 वंदेभारत ट्रेन

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा था की इस वर्ष के अंत तक देश को 75 वंदेभारत ट्रेन दी जाएंगी. इसी कड़ी में पीएम ने देश को 7वी वंदेभारत ट्रेन सौंपी है. जो कि बंगाल के हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ती है.

ये भी पढ़ें- Haldwani Demolition Case: जमीन रेलवे की ही है, हम कोर्ट के फैसले के साथ आगे बढ़ेंगे: सीएम धामी