India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना को लेकर पूर् देश में आक्रोश है। हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर भी लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनके इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। इसी बीच सीएम एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने की घटना पर कहा, “मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के प्रति हैं जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया। जैसा कल सामने आए वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की।”
उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए। हमारे समाज में ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है।”
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है। नाराजगी व्यक्त करते हुए कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस दौरान कहा, “हिंसा प्रभावित इलाकों में महिलाओं को समान की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें ये बताया जाए कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? इस मामले पर अगले हफ्ते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…