India News(इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बख्तियारपुर में आज सुबह हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। आपको बता दें कि बीच सड़क पर कार और ट्रक आपस में टकरा गए जिससे कार में बैठे 11 लोगों में से 6 की मौत हो गई और बाकियों का इलाज चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर शोक जताया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
‘वह किशोर था, खुशी में वाहन चला रहा होगा..’,एक्सीडेंट में ली थी महिला की जान, कोर्ट ने सुनाया फैसला
बिहार के सीएम ने जाताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बख्तियारपुर-बिहारशरीफ मार्ग पर हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. घटना अत्यंत दुखद है.” बिहार में पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
सड़क हादसे में गई 6 की जान
अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा, “आज सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, जहां एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. कार में कुल 11 लोग सवार थे.” उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई और अन्य का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, “पांच घायलों का इलाज चल रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। कानून-व्यवस्था सामान्य है।”
‘सैनिकों को भुगतना पड़ रहा है…’Doda मुठभेड़ के बाद राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना