इंडिया न्यूज, बिहार शरीफ, (CM Nitish’s Candidature For The Post Of PM)। सीएम नीतीश के पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर अटकले तेज हो गई है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही यह कयाश लगाया जाने लगा है। हालांकि सीएम नीतीश कुमार इसे नकार चुके हैं। लेकिन शनिवार को राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे। अब वो गांधी मैदान के बाद लालकिला पर तिरंगा फहराएंगे।
महागठबंधन सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार को राजगीर पहुंचे। उन्होंने पहले वाइल्ड लाइफ जू सफारी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि सफारी निर्माण का शुभारंभ महागठबंधन की सरकार में हुई थी और फिर से हमारी सरकार है। इसके विकास ेके लिए जो भी हो सकेगा, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि आने वाले समय में नीतीश कुमार को दिल्ली के सिंहासन पर पहुंचाया जाएगा और वह गांधी मैदान के बाद लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे।
जदूय के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने भी नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी को लेकर शुक्रवार को बयान दिया था। नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि भाजपा से अलग होने के फैसले के बाद विपक्ष की पार्टियां नीतीश कुमार की ओर देख रही हैं। आने वाले दिनों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक दिन लालकिले पर झंडा फहराएंगे।
जू सफारी भ्रमण के दौरान मंत्री तेजप्रताप जंगली जानवरों को खुले में विचरण करते देख काफी खुश हुए। वे जू सफारी के गार्डेन स्टेच्यू सेल्फी प्वाइंट, बटरफ्लाई डिजिटल एक्वेरियम, 90त् डिग्री थियेटर, इंटरप्रिटेशन हॉल आदि को देखा। इसके बाद वे नेचर सफारी के लिए बस से रवाना हो गए। वहां उन्होंने ग्लास स्काई वॉक ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज सहित कैंप एरिया और अन्य एक्टिविटिज को देखा।
मंत्री तेजप्रताप ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि कि वनक्षेत्र के विभिन्न जड़ी बूटियों का विशाल भंडार है। जिसका सदुपयोग करने के लिए रिसर्च करने की जरूरत है ताकि औषधीय पेड़-पौधों से लबरेज राजगीर को पर्यावरण का संरक्षण करने के साथ ही इसका विकास किया जा सकें। इसके साथ ही जड़ी बूटियों से लोगों को लाभान्वित किया जा सकें।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…