India News (इंडिया न्यूज़), CM Shivraj Vs Congress: मध्य प्रदेश विधानसाभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है। छिंदवाड़ा जिले में सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण को लेकर एक चैनल में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के द्वारा हनुमान प्रतिमा स्थापित न किए जाने पर बयान दिया गया था। जिसको लेकर छिंदवाड़ा की सियासत फिर गरम होते दिख रही है। दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान को गलत बताते हुए उन्हें झूठा के साथ ही जवाबी हमला भी किया।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान को बताया गलत

बता दें कि, एक प्रेस नोट जारी करते हुए कांग्रेस के द्वारा कहा गया कि, पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा सिमरिया हनुमान मंदिर को बनाया गया है, जिसका विधिवत भूमिपूजन साल 2012 में हुआ था। जिसमें पचमढ़ी चौरागढ़ के महंत गरीबदास भी शामिल थे। साथ ही मंदिर का उदघाटन 2015 में किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री एक चैनल में यह कह रहें कि जिस मूर्ति की बात आप कर रहे हैं, वह वहां पहले से ही है। ऐसे में कांग्रेस मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गई है।

मुख्यमंत्री ने दिया था ये बयान

दरअसल पिछले दिनों एक चैनल में मुख्यमंत्री द्वारा एक बयान दिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, कमलनाथ ने जिस मूर्ति को लेकर बात कर रहे हैं, वह पहले से ही वहां थी। वो कुछ भी कहेंगे तो हम कैसे मान लेंगे। इसी बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए हमलावर हो गई है।

ये भी पढ़ें-  Nepal: 26 लाख नेपाली रुपये ले जाने के मामले में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- नहीं दिखा सका उचित दस्तावेज