India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: कुंभनगरी प्रयागराज में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। यहां के संत, घाट और दूसरी चीजें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। योग गुरु बाबा रामदेव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (27 जनवरी) को महाकुंभ में एक साथ नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सोमवार को महाकुंभ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाकुंभ पहुंचे। यहां उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा रामदेव के साथ योग करते नजर आए। वीडियो में योग गुरु बाबा रामदेव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ध्रुवासन सिखाते नजर आए। इस मौके पर कई अन्य संत भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
अमित शाह ने किया स्नान
वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संतों के साथ संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज भी मौजूद थे।
महाकुंभ में पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में संतों के साथ डुबकी लगाई। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में पांच घंटे तक रहेंगे। संगम स्नान के बाद अमित शाह का जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करने का कार्यक्रम है।
Iran-Taliban’s Pakistan Plan: पाकिस्तान से रार के बीच करीब आए तालिबान और ईरान | Pakistan |