होम / किस मंत्र के सहारे UP उपचुनाव जीतने की तैयारी में है भाजपा? 9 सीटों के लिए बना ऐसा मास्टर प्लान जिससे धूल चांटेगी सपा

किस मंत्र के सहारे UP उपचुनाव जीतने की तैयारी में है भाजपा? 9 सीटों के लिए बना ऐसा मास्टर प्लान जिससे धूल चांटेगी सपा

Sohail Rahman • LAST UPDATED : October 19, 2024, 8:28 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्रियों, जिलों के प्रभारी मंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को अहम बैठक की है। इस बैठक के दौरान उपचुनाव को लेकर काफी विचार विमर्श करने के साथ-साथ रणनीतियों पर चर्चा भी की है। सीएम ने सभी 9 सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए मंत्रियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय कर दीं है। इस बैठक में उपचुनाव वाली सभी सीटों के 30 प्रभारी, सह प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया था। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि 22 अक्टूबर को भाजपा इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।

लिया गया ये फैसला

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए सीएम आवास पर हुई मंत्रियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। हम आपको बतातें चलें कि हरियाणा में मिली अपार सफलता के बाद भाजपा देशभर में गूंज रहे योगी मंत्र “बंटोगे तो कटोगे” को अपना मूल मंत्र मानकर हिंदुत्व के एजेंडे के साथ मैदान में उतरेगी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभी नौ सीटों पर अब दो रैलियां प्रस्तावित हैं। क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण साधने वाले योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री हर नौ विधानसभा में डेरा डालेंगे। नौ विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में योगी मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष और दोनों उपमुख्यमंत्री भी हर नौ विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो रैलियां करेंगे। 

Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बनाया जाएगा वॉर रूम 

इस पूरे उपचुनाव को जीतने के लिए बनाई गई रणनीति के तहत भाजपा प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम बनाने की तैयारी चल रही है। इस वॉर रूम की कमान संगठन महामंत्री धर्मपाल के पास रहेगी। इस वॉर रूम के जरिए संगठन महामंत्री सभी नौ विधानसभाओं में चल रहे चुनाव अभियान का संचालन करेंगे। प्रदेश महासचिव संजय राय, प्रदेश महासचिव राम प्रताप, प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला और प्रदेश महासचिव अनूप गुप्ता वॉर रूम में उनके सहयोगी होंगे। वहीं सीएम योगी के आवास पर चल रही बैठक से बाहर आने के बाद मंत्री जेपीएस राठौर ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को चुनौती है कि वह चुनाव आयोग को लिखकर दें कि सपा मिल्कीपुर में चुनाव कराना चाहती है। 

पेशाब करते समय नजर आ रहें हैं ये 5 लक्षण तो समझ जाएं सड़ गया है आपके शरीर का जरूरी अंग

मिल्कीपुर में चुनाव कराने से डर रहे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव को डर है कि मिल्कीपुर में वह हार जाएंगे, इसीलिए वह वहां चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। जेपीएस राठौर ने आगे कहा कि हरियाणा की तर्ज पर भाजपा उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी। आज सीएम आवास पर हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मंत्रियों और पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपचुनाव में पार्टी का कोई भी नेता अपने निर्धारित क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

भारत और कनाडा में जारी विवाद के बीच PM Modi के दोस्त ने ट्रूडो को क्यों कहा मूर्ख? वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.