इंडिया न्यूज़, यमकेश्वर:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तराखंड दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर (Panchur) में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात कर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बेटे को काफी दिनों के बाद देखकर सीएम योगी की मां सावित्री काफी खुश नजर आईं। उन्होंने अपने बेटे के सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया। सीएम योगी ने अपनी मां से बातचीत भी की। इस मुलकात के दौरान दोनों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।
गौरतलब है कि सीएम योगी अपने मां से काफी दिन बाद मिले हैं। इसलिए जब वह अपनी मां से मिले तो उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीएम योगी ने अपनी मां से खूब बातें की और अपने बीते पलों को याद किया। सीएम योगी 5 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। संन्यास लेने के 28 साल बाद अपने घर में रात बिताएंगे। कोरोना काल (corona period) के दौरान सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था। लेकिन वह अपनी पिता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में नहीं जा पाए थे।
सीएम योगी ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय (Guru Gorakhnath Mahavidyalaya) परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया था। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी अपने माता-पिता और गुरु अवैद्यनाथ को यादकर भावुक हो गए थे। उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि “आज अपने गुरु पूज्य महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। मेरे लिए यह गौरव की बात है कि उनकी जन्मभूमि पर मैं उनको सम्मान दे पा रहा हूं।”
सीएम योगी 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर हैं। सीएम योगी 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने पूरे घर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसके बाद 5 मई को योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे। हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और उत्तराखंड पर्यटन के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे और साधु संतों द्वारा सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम है। इसके बाद सीएम योगी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 से लेकर राजीव गांधी तक, जानिए पीएम मोदी के बर्लिन भाषण की मुख्य बातें
यह भी पढ़ें : आज डेनमार्क में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ होगी मीटिंग, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…