India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: यूपी पुलिस ने सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात 102 अयोग्य पुलिसकर्मियों को हटाकर उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी है। योगी आदित्यनाथ अपनी छवि, अपने फैसलों और अपनी बातों के कारण हमेशा आतंकी संगठनों और कई देश विरोधी ताकतों के निशाने पर रहते हैं। योगी आदित्यनाथ को समय-समय पर धमकियां मिलती रही हैं। यही वजह है कि योगी हमेशा बेहद मजबूत सुरक्षा घेरे में रहते हैं।

CM योगी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला

योगी आदित्यनाथ को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। जिसमें NSG कमांडो उनके साथ साये की तरह रहते हैं। उनकी सुरक्षा में 24 घंटे यूपी पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं। लेकिन अब योगी का सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जाएगा।

  • यूपी पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का फैसला किया है।
  • मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्रियों और वीआईपी की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।
  • योगी की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए 1 करोड़ 51 लाख 80 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं।
  • इससे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे।
  • इसमें 10 बीआर ब्रीफकेस, कमांडो के लिए 8 बीआर हेलमेट, बीआर जैकेट और 10 होलस्टर खरीदे जाएंगे।

Budh Asta 2024: वक्री अवस्था में पहुंचा बुध, इन राशियों को मिलेंगे कई बड़े लाभ

योगी का मजबूत सुरक्षा घेरा

बता दें कि, जब भी आपने योगी आदित्यनाथ को देखा होगा तो उन्हें एनएसजी कमांडो ने घेर रखा होगा। जो हमेशा एक्शन में रहते हैं। योगी चाहे कार में बैठे हों, रैली में हों या किसी कार्यक्रम में शामिल हों, एनएसजी कमांडो हमेशा उनके इर्द-गिर्द रहते हैं। उनका सुरक्षा घेरा इतना मजबूत है कि कोई उनके पास जाने की सोच भी नहीं सकता।

  • योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में पहला घेरा एनएसजी कमांडो का है।
  • दूसरा घेरा यूपी पुलिस के कमांडो का है।
  • तीसरे लेयर में सीआईएसएफ के कमांडो कमान संभालते हैं।
  • चौथे लेयर में यूपी पुलिस के जवान होते हैं।
  • इसके अलावा ये सभी जवान ड्रोन, बॉडी वॉर्न कैमरा, ड्रेस कैम, नाइट विजन से लैस होते हैं।

Agra-Lucknow Expressway: इटावा में बड़ा हादसा! डबल डेकर बस और कार की भीषण टक्कर से 7 की मौत कई घायल