India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से सीएम योगी उत्तर प्रदेश अपना सख्त रवैया दिखा रहे हैं। सीएम योगी का सरकारी काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस बीच योगी सरकार ने चित्रकूट जिले के अंतर्गत एक स्कूल बस के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए जिले के संभागीय निरीक्षक (प्रांतीय) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश भी जारी किए हैं। सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी काम में किसी भी तरह की हीलाहवाली न की जाए। साथ ही भ्रष्टाचार और लापरवाही में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

चित्रकूट में सीएम योगी का एक्शन

बता दें कि, मंगलवार (23 जुलाई) को चित्रकूट जिले के खोह स्थित श्रीजी इंटर कॉलेज की छोटे बच्चों को ले जा रही दो बसों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट की टीम ने वाहन की फिटनेस समाप्त होने के कारण सीज कर दिया। जिसके बाद बच्चों को 10 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन ले जाया गया। वहीं 11:15 बजे वाहन को सीज कर फायर सर्विस परिसर पुलिस लाइन में दाखिल कर दिया गया और 13:05 बजे छोड़ दिया गया। इसके चलते बस करीब दो घंटे तक खड़ी रही। दरअसल, चित्रकूट जिले के संभागीय निरीक्षक (प्रोविजनल) गुलाब चंद्र को संबंधित स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की फिटनेस जांचने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने आदेशों की अवहेलना की, जिसके चलते दोनों वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका। जिसकी वजह से यह दिकत हुई।

CM नीतीश के फटकार पर आग बबूला हुईं RJD विधायक, रेखा देवी ने कहा-‘मुख्यमंत्री तो बात करने का…’

संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई

बता दें कि, योगी सरकार ने बुधवार को मामला सामने आने के बाद इस पर कड़ा रुख अपनाया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इसके तहत संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) गुलाब चंद्र को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है। साथ ही राज्य में परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों को भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

Rahul Gandhi मांगेंगे माफी! इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BJP हमलावर