India News (इंडिया न्यूज़), Domestic LPG Price Reduced : LPG की कीमतों में कटौती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देना और 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी देना PM मोदी का ऐतिहासिक फैसला है। इससे देश के 10.35 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इससे हमारी माताओं-बहनों को अपनी रसोई चलाने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा,“आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट द्वारा रसोई गैस की क़ीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने के लिए हृदय से आभार। अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस ₹700 में और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस अब ₹900 में मिलेगी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को मोदी जी का उपहार। मोदी जी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।”
बता दें बढ़ती महागांई को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को रक्षाबंधन पर राहत दी है। 200 रुपए की सब्सिडी अब हर घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली है। वहीं पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों के लिए डबल फायदा होने वाला है। क्योंकि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार 200 की जगह 400 रुपए का अनुदान देगी।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…