India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 जून को करीब 11:50 बजे बस्ती पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्दार्थनगर के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही तीनों जिलों की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा होगी। इस बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
T20 World Cup 2024: जसप्रीत बुमराह के बेटे के साथ पीएम मोदी का खूबसूरत तस्वीर हुआ वायरल, देखें
इन योजना का करेंगे लोकार्पण
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जायेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवंं शोध संस्थान में अत्याधुनिक कैंसर सिकाई मशीन हेलसियान का लोकार्पण करेंगे। फिर वह सहजनवां में सर्वोदय बालिका विद्यालय का शुभारंभ करेंगे।मुख्यमंत्री सहजनवां के सिसवा अनंतपुर में 35.33 करोड़ की लागत से बने जयप्रकाश नारायन सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सभास्थल से सहजनवां, उनवल व खजनी में करीब 10.44 करोड़ की लागत से सड़क, सीसी रोड, नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे। सीएम यहां बोक्टा-बरवार व मलौली बंधे का निरीक्षण भी कर सकते हैं। शनिवार की शाम को 6 बजे लखनऊ वापस आयेंगे सीएम योगी।
Bihar: 17 दिनों के अंतराल में 12 पुल ढहने के बाद बिहार के अधिकारी ने इंजीनियरों पर लगाया आरोप