India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों साथ भारत आई सीमा हैदर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अब उनका एकवीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह नमाज, शराब और मांस खाने की बात पर गुस्से में जवाब दे रही हैं। वहीं वीडियो में एक और चीज हैं जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिचा है वो है सीमा के कमरे में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर।
वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि , ‘आप तीन बातें कह रही हैं. सबसे पहले आपने कहा कि सीमा पाकिस्तान में अपने कमरे में नमाज पढ़ती थी। दूसरी बात आपने कहा कि सीमा कमरे में शराब भी पीती थी। और तीसरी बात जो आप कह रहे हैं कि सीमा वहां मांस भी खाती थी। आपको एक बात पर कायम रहना चाहिए… जो नमाज पढ़ सकता है वह कभी शराब नहीं पी सकता।’
दरअसल, सीमा हैदर ने यह वीडियो एक यूजर के कमेंट पर बनाया है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि पीछे अलमारी की रैक पर सीएम योगी की फोटो रखी हुई है।
बता दें पाकिस्तान से भारत आने के बाद सीमा अपने ब्वॉयफ्रेंड सचिन मीना के घर पर रह रही हैं। वह अब खुद को सीमा हैदर की जगह सीमा सचिन मीना कहती हैं। साथ ही, उन्होंने अपने चारों बच्चों के नाम हिंदू लड़के-लड़कियों के नाम पर रखे हैं। वह अब खुद को सनातनी कहती हैं और नॉनवेज छोड़ने का दावा करती हैं।
सीमा हैदर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती नजर आती हैं। वह हमेशा अपने वीडियो की शुरुआत जय श्री राम और राधे-राधे से करती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं और उन्हें पाकिस्तानी जासूस बताते हैं। एटीएस समेत कई एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। वहीं, सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बच्चों को वापस लाने के लिए भारत में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…