CM Yogi’s Work Started For Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
CM Yogi’s Work Started For Uttar Pradesh मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को एक साथ लेकर लोकभवन में बैठक करने की तयारी की समीक्षा की है। इस बैठक में सभी मंत्री और अधिकारी अपनी की गयी तयारियों का बयोरा ले कर पहुंचे। कार्यालय के मुख्य सचिव ने सौ दिन के लिए कार्य की योजना का खता बैठक में प्रस्तुत किया।
योगी सरकार ने उतर प्रदेश को नंबर वन बनाने का लिए संकलप
योगी सरकार उतर प्रदेश को नंबर एक बनाने के संकल्प पर कार्यरत हो गयी है। आपको बता दे की प्रधानमंत्री योगी ने मिशन मोड पर काम शुरू कर दिया है।योगी सरकार अगले सौ दिन का पहले से ही रोडमैप बना रही है। इसके लिए योजना की अनुसार विभागों को दस सेक्टरों में बाँट कर काम किया जाएगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया सौ दिन की कार्ययोजना के बारे में (CM Yogi’s Work Started For Uttar Pradesh)
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा इस बात को प्रस्तुति किया गया की प्रस्तुतीकरण 13 से 20 अप्रैल तक योगी अलग-अलग विभागों की सौ दिन की कार्ययोजना के बारे में बताएँगे और पूरी काम का ब्यौरा लेंगे।
CM Yogi’s Work Started For Uttar Pradesh
Read more : Maharashtra Government Confirms: ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट एक्सई से संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ
Connect With Us : Twitter Facebook