इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CNG And PNG Price Today 14 April 2022 : महंगाई के बोझ तले आम आदमी रोज दबता चला जा रहा है। दिल्ली में PNG की कीमतें बढ़ने को 12 घंटे भी नहीं हुए थे कि CNG की कीमतों में भी उछाल आ गया। ग्लोबल बाजार में नेचुरल गैस की कीमतों के बढ़ने के कारण एनर्जी की कीमतें बढ़ रही है। इसी कारण आज फिर दिल्ली में सीएनजी 2.5 रुपये महंगी हो गई है।
इससे पहले PNG 4.5 रुपए महंगी हुई थी। इस इजाफे के बाद दिल्ली में सीएनजी का भाव 71.61 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की ताजा कीमतें 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं गुरुग्राम में 79.94 रुपये, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये प्रति किलो कीमत हो गई है।
जबकि यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी 83.40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG के दाम 81.88 रुपये हो गए हैं। CNG की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है। बीते 2 हफ्तों में CNG का भाव 11.50 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है।
दूसरी ओर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG की कीमत 4.25 रुपये प्रति एससीएम तक बढ़ाई है। ये बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल यानि वीरवार रात से लागू हो गई है। दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित), गाजियाबाद-नोएडा में गैस की प्रति एससीएम कीमत 45.96 रुपये होगी।
जबकि मुंबई में भी मंगलवार को ही महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में घरेलू पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में 4.50 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पहले ही पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
CNG And PNG Price Today 14 April 2022
Also Read : सोने चांदी की कीमतों में आज आया इतना उछाल, जानिए आज के रेट्स Gold Silver Price Today 14 April 2022
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में क्रिसमस के जश्न के मौके पर रोड पर…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar New Governor: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को बिहार का…
Saudi Arabia Taliban Political Relations: सऊदी सरकार ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Fraud: दिल्ली पुलिस ने फेक वीजा बनाने वाले सिंडिकेट का खुलासा…
Aamir Khan: आमिर खान ने बताया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है, हालांकि वह…