इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में एक ओर पेट्रोल डीजल के दाम कई दिन से स्थिर तो वहीं CNG के दामों में हर थोड़े दिन बाद इजाफा हो रहा है। आज फिर राजधानी दिल्ली में CNG के दामों में 2 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक आज सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर समेत शहरों के CNG रेट में बदलाव किया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस ने CNG की कीमत 75.61 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है।
इन जिलों में पड़ेगी महंगाई की एक्स्ट्रा मार
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं, गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 83.94 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। इनके अलावा कानपुर में 87.40 रुपए, अजमेर में 85.88 रुपए, करनाल में 84.27 रुपए, मुजफ्फरनगर में 82.84 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गैस मिलेगी। वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है।
6 दिनों में दूसरी बार बढ़ी कीमतें
गौरतलब है कि सीएनजी की कीमतों में बीते 6 दिनों में दूसरी बार बढ़ी है। इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे। वहीं 2 दिन पहले 19 मई को ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी 3.50 रुपए बढ़े थे। जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 8 रुपए का इजाफा किया गया है।
ये भी पढ़ें : फिर महंगाई की मार, रसोई गैस 1000 के पार
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube