Coal Smuggling Case: TMC के सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर प्रवर्तन निदेशालय यानि की ED ने शनिवार शाम को कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता हवाईअड्डे पर रोक लिया। साथ ही कोयला तस्करी मामले की जांच में शामिल होने के लिए समन सौंप दिया है। रात में करीब 9 बजे मेनका गंभीर बैंकॉक की फ्लाइट लेने वाली थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, मेनका गंभीर के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) के आधार पर आव्रजन मंजूरी से वंचित कर दिया गया। इसके बाद ED को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद ED ने वहां पहुंचकर मेनका से पूछताछ की, साथ ही यात्रा देने की मंजूरी से इंकार कर दिया।
बता दें कि एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, रात करीब 7.45 पर मेनका गंभीर हवाई अड्डे पहुंचीं। रात 9:10 पर उनकी फ्लाइट थी। लेकिन मेनका की तस्वीर जैसे ही वहां लगे सुरक्षा कैमरे में कैद हुई, तुरंत सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि की CISF और एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को घेर लिया। जिसके बाद उन्हें एक कमरे में बैठा दिया।
कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने के लिए ईडी ने मेनका गंभीर को समन सौंपा है। सोमवार यानि की 13 सितंबर को सुबह 11 बजे कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में अपने कार्यालय पर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
आपको बता दें कि कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का मास्टरमाइंड अनूप माझी उर्फ लाला है। जिस पर यह आरोप है कि वह TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का खास रहा है। कोयला तस्करी मामले से जुड़े अरबों रुपये लाला के ही खाते से विदेश ट्रांसफर किए गए हैं। अभिषेक की पत्नी रुजीरा बनर्जी तथा साली मेनका गंभीर के बैंकॉक स्थित खाते का भी इसमें इस्तेमाल हुआ है।
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi News:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात…
Manipur News: एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने मणिपुर में एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Resigns: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी…
PM Modi Nigeria Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 नवंबर 2024 तक नाइजीरिया की…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हिमाचल के जिला चंबा के डलहौजी उपमंडल के रहने वाले अंकित…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Bikaner News Today: बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने ड्रग माफिया के…