India News (इंडिया न्यूज), Cocaine Seized: गुजरात पुलिस ने बताया कि आज (5 जून) गुजरात के कच्छ जिले में गांधीधाम कस्बे के पास एक खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए गए। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़ रुपये है। कच्छ-पूर्व संभाग के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करी के सामान को समुद्र तट पर छिपा दिया था। उन्होंने बताया कि आठ महीनों में इसी खाड़ी क्षेत्र से यह दूसरी बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी है।
कच्छ-पूर्व संभाग के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीम ने गांधीधाम कस्बे के पास मीठी रोहर गांव से गुजरने वाली खाड़ी क्षेत्र से 13 लावारिस पैकेट कोकीन बरामद की, जिनकी कीमत 130 करोड़ रुपये है। बागमार ने बताया कि तस्करों ने वहां तस्करी का सामान छिपा रखा था और पैकेट पिछले साल सितंबर में इसी इलाके से बरामद किए गए पैकेटों से मिलते-जुलते हैं। उन्होंने बताया कि एटीएस आगे की जांच कर रही है।
बता दें कि, एटीएस के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि हमने सुबह के समय कच्छ में गांधीधाम के पास एक खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए हैं। जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम है। हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। दरअसल पिछले साल सितंबर में कच्छ-पूर्व पुलिस ने इसी इलाके से कोकीन के 80 लावारिस पैकेट बरामद किए थे। जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…