India News (इंडिया न्यूज़), Shirdi Sai Baba Temple, शिरडी: देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक शिरडी का साईं बाबा मंदिर में रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। जिस कारण मंदिर में दान भी चढ़ता है। ऐसे में अब साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट दान में किये जाने वाले सिक्कों से काफी परेशान है। आलम यह है कि उन सिक्कों को अब बैंकों ने भी लेने से मना कर दिया है। उनके मुताबिक, उनके बैंक में अब यह अतिरिक्त सिक्के रखने के लिए जगह नहीं है।
शिरडी मंदिर के पास करीब साढ़े तीन से चार करोड़ रुपये के सिक्के हैं। जिन्हें लेने के लिए बैंकों ने भी आनाकानी शुरू कर दी है। वहीं मंदिर ट्रस्ट के पास भी इन सिक्कों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई है। बता दें कि साईं बाबा ट्रस्ट शहर के 13 राष्ट्रीयकृत बैंकों में पैसे जमा करता है। मंदिर के कार्यकारी CEO जाधव के अनुसार, मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के हिसाब से साईं बाबा को चढ़ावा चढ़ाते हैं। जिसकी सप्ताह में दो बार काउंटिंग भी होती है।
मंदिर में चढ़ावे के दौरान भारी संख्या में सिक्के भी चढ़ाये जाते हैं। जो कि अब शिरडी मंदिर और बैंक दोनों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। बता दें कि इन बैंकों में फ़िलहाल 11 करोड़ रुपये के सिक्के जमा हैं। मगर अब बैंक ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। यहां तक कि जिन बिल्डिंग्स में यह बैंक बनी हुई हैं वहां के अन्य कारोबारी भी डरने लगे हैं कि कहीं सिक्कों के बोझ के इमारत का हिस्सा न गिर जाये। ऐसे में अब इन सिक्कों का क्या होगा यह एक बड़ा सवाल है।
वहीं शिरडी मंदिर ट्रस्ट की माने तो बैंकों की ओर से यह जवाब आया कि इन सिक्कों को लेने में ग्राहक आनाकानी करते हैं। जिस कारण इन सिक्कों को अब बैंक में रखने के लिए जगह की किल्लत होने लगी है। वहीं इस समस्या से परेशान मंदिर ट्रस्ट इससे निजात पाने के लिए शहर की अन्य बैंकों में खाता खोलने की तैयारी में है। ताकि इन सिक्कों को बैंकों में रखा जा सके। इसके साथ ही RBI से भी मंदिर ट्रस्ट ने गुजारिश की है कि इन सिक्कों के लिए वह भी कोई रास्ता निकाले।
Also Read: साकेत कोर्ट में सनसनीखेज वारदात, गवाही के लिए आई महिला को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…