गुनगुनी धूप के साथ दिल्‍ली में बढ़ी सर्दी, सामान्य से तीन डिग्री लुढ़का तापमान

Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी अब धीरे-धीरे मैदानी इलाकों की तऱफ बढ़ना शुरू हो चुकी है। बीते 24 घंटे में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी होगी व सर्दी की ठिठुरन बढ़ेगी।

बढ़ रही दिल्ली में सर्दी

आपको बता दें कि रविवार की सुबह दिल्ली में धुंध छाई रही व अधिक सर्दी महसूस की गई। वहीं दिनभर धूप के बावजूद भी यहां के तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हुई। अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं हवा में नमी का स्तर 36 से 90 फीसदी रहा।

इस सप्ताह होगी ज्यादा ठंड

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर बन रहा है। जिस कारण अगले कुछ दिनों में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवा दिल्ली-एनसीआर में अधिक सर्दी का अहसास कराएंगी। विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम पारा 27 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जा सकता है।

Also Read: मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने रुपये हुआ मंहगा

Akanksha Gupta

Recent Posts