India News (इंडिया न्यूज़),Colonel Manpreet Singh Last Rites: अक्सर ही जब शहीदों की अंतिम विदाई होती है। सबकी आखें नम हो जाती है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा हैं जहां शहीद के छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दे रहें हैं। शायद उन्हे नहीं पता की उनके वीर पिता जो अपने देश के लिए पूरी दुनिया को अलविदा कह दिए। अब वो उन्हे बेटा कह कर नबीं बूलाएंगे।

मुठभेड़ में गई जवानों की जान

13 सितंबर को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले में एक ऊंचाई वाले इलाके में आतंकवादियों के साथ सेना और पुलिस के जवानों की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास गांव के थे कर्नल मनप्रीत

इनमें कर्नल मनप्रीत सिंह मूल रूप से पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास गांव के रहने वाले थे। उनके इसी पैतृक गांव में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शुक्रवार (15 सितंबर) को किया गया। अंतिम विदाई के समय महौल ऐसा था कि उसे देख कोई भी भारतीय भावुक हो जाए।

https://x.com/AHindinews/status/1702619582803095910?s=20

कर्नल के 6 साल के बेटे ने वर्दी पहन कर दी सलामी

कर्नल का परिवार बेटे को खोने के बाद भी अपनी धरती और सेना के लिए जज्बा इस कदर बरकरार है कि नन्हे मासूम 6 साल के बेटे को भी सेना की वर्दी जैसी ड्रेस पहनाकर उसके पिता की पार्थिव देह वाले ताबूत के सामने लाकर खड़ा कर दिया और सलामी दिलवाई।

पत्नी जगमीत कौर प्रार्थना करती हुईं

कर्नल मनप्रीत सिंह अपने पीछे पत्नी, छह साल का बेटा और दो साल की बेटी को छोड़कर गए हैं। पूरा देश अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

ये भी पढ़े