इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Inflation) महीने के पहले दिन ही फिर से महंगाई ने झटका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 43.5 रुपए बढ़ा दिए हैं। इसका मुख्य असर रेस्टोरेंट और ढाबे वालों पर पड़ेगा, इस कारण रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो सकता है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1693 रुपए से बढ़कर 1736.5 रुपए का हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1770.5 रुपये से बढ़कर 1805.5 रुपये हो गई है। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि इस महीने घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले महीने 1 सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपए हो गया था।