India News (इंडिया न्यूज), Complaint Against Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों चारों तरफ से घिरी हुई हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। बुधवार को बंगाल बंद के दौरान खुद को डिफेंड करने के चक्कर में ममता ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वजह से उनकी मुसीबत और भी बढ़ गई। सीएम के खिलाफ शिकायत हो गई है और अब उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ सकती है। ममता ने एक साथ कई राज्यों को ऐसी धमकी दी थी, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था।
ममता बनर्जी ने बुधवार को आयोजित किए गए TMC के एक इवेंट पर कहा था कि ‘याद रखना अगर बंगाल जला तो फिर असम, बिहार, झारखंड, उडीसा और दिल्ली भी जलेगा’। ये बात ममता ने पश्चिम बंगाल में सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कही थी। ये प्रदर्शन कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस को लेकर हो रहे हैं। ममता ने इन प्रदर्शनों का ठीकरा बिना वजह बताए बाकी राज्यों पर फोड़ दिया। जिसकी वजह से उन्हें चारों तरफ से क्रिटिसिज्म झेलना पड़ रहा है और अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है।
‘मैंने डॉक्टर्स को नहीं धमकाया’, Mamata Banerjee पर उठे सवाल तो जारी किया ये बयान
ये शिकायत सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील विनीत जिंदल द्वारा दायर की गई है। जिंदल का कहना है कि ममता बनर्जी का बयान भड़काऊ और नफरत पैदा करने वाला था। वकील ने ममता के बयान को राष्ट्रीय सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि ‘इस बयान का उद्देश्य भारत की जनता के बीच नफरत और दुश्मनी को बढ़ावा देना है। उन्होंने बयान में दिल्ली में नाम लिया है। मैं दिल्ली का निवासी हूं और मैंने उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 192, 196 और 353 के तहत FIR दर्ज करवाई है’।